Sbi Mutual Fund क्या है ?

Gofordigitalindia
2 min readDec 30, 2022

--

SBI Mutual Fund, एसेट मैनेजमेंट कंपनी और भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर के बैंक भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एक प्रमुख फंड हाउस है।

sbi mutual fund

SBI म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करने के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) है। SIP के जरिए आप SBI में निवेश कर सकते हैं। जिन इन्वेस्टर के पास काम राशि है तो वो SIP के द्वारा निवेश कर सकते है Sbi Mutual Fund में निवेश कर सकते है

SIP क्या है ? Systematic Investment Plan

निवेशक SIP के माध्यम से न्यूनतम 500 रुपये की राशि से भी म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू कर सकते हैं। निवेशक के बैंक अकाउंट से हर महीने एक निश्चित राशि को चुने गए Mutual Fund में निवेश किया जाता है। इसके बाद निवेशक को इसके बदले में, नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर म्यूचुअल फण्ड यूनिट की एक निश्चित संख्या दी जाती है।

Sbi Mutual Fund कैसे काम करता है ?

एसबीआई म्युचुअल में निवेश के दो तरीके उपलब्ध हैं। एसआईपी द्वारा, प्रत्यक्ष निवेश एसआईपी बैंक आवर्ती जमा के समान सिद्धांत पर काम करता है। एसबीआई एसआईपी के लिए आपका मासिक, साप्ताहिक या दैनिक निवेश एक निर्धारित तिथि पर आपके बैंक खाते से स्वचालित रूप से निकाल लिया जाता है। यह राशि आपकी पूर्व-स्थापित एसबीआई म्युचुअल फंड योजनाओं में से एक के लिए रखी गई है। कीमतें हर दिन बदलती हैं। नतीजतन, वितरित मात्रा हर बार अलग-अलग होगी।

Sbi Mutual Fund में निवेश करने की स्कीम

SBI इक्विटी म्यूच्यूअल फंड

Sbi Mutual Fund द्वारा निवेशकों को लग कैप ,मिड कैप ,और स्माल कैप की योजनाओ में निवेश करने की सुबिधा देता है और ये जो फण्ड होते है वो लॉन्ग टर्म के लिए अच्छे रेतुर्न देते है

SBI डेट म्यूच्यूअल फण्ड

SBI डेट म्यूचुअल फंड मुख्य रूप से डेट और परमानेंट इनकम सिक्योरिटी के मिश्रण में निवेश करते हैं। फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज़ में ट्रेजरी बिल, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज़, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स आदि शामिल हैं। इन सिक्योरिटीज़ की एक निश्चित मैच्योरिटी तारीख़ होती है और एक निश्चित ब्याज़ दर मिलती है।
Read More Sbi Mutual Fund क्या है ?

--

--